Breaking News

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पांच सितम्बर को करेंगे सीएमएस शिक्षकों को सम्मानित

लखनऊ। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल 5 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का उद्घाटन करेंगे एवं सीएमएस के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को पुरष्कृत कर सम्मानित करेंगे। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आयोजित ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ में विद्यालय के लगभग 3000 शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक के पुरस्कारों से नवाजा जायेगा, जिसमें नगद धनराशि व आकर्षक उपहार शामिल है।

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पांच सितम्बर को करेंगे सीएमएस शिक्षकों को सम्मानित

इसके अलावा सीएमएस के शिक्षकों व उनके माता-पिता को सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। शिक्षक सम्मान समारोह से पूर्व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के शिक्षक व कार्यकर्ता भावी पीढ़ी के ‘चरित्र निर्माण’ का अलख जगाने हेतु एक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालेंगे।

AKTU : शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे शिक्षक

सीएमएस शिक्षकों का यह विशाल चरित्र निर्माण मार्च कल प्रातः 7.00 बजे कानपुर रोड स्थिति पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होगा एवं सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम पहुँचकर ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ में परिवर्तित हो जायेगा। सीएमएस शिक्षकों के इस विशाल मार्च में कई गणमान्य हस्तियों के अलावा सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं उपस्थित रहेंगी। मार्च का नेतृत्व सीएमएस संस्थापक डा भारती गांधी एवं डा जगदीश गांधी करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

पारूल यादव ने क्लासी और एलिगेंट एथनिक आउटफिट में नवरात्रि स्पेशल फैशन के संकेत दिए, नेटिज़न्स ने ‘ओजी’ के रूप में की सराहना

पारुल यादव की सुंदरता, आकर्षण, करिश्मा और चुंबकीय अपील पिछले कुछ वर्षों में उनके सबसे ...