Breaking News

बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को मिला द्वितीय पुरस्कार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, डाॅ. दिनेश शर्मा आज यहां रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित गणतंत्र दिवसोत्सव, 2021 परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग द रिट्रीट) में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। उन्होंने गणतंत्र दिवस-2021 के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी झांकी को प्रथम पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार दिया। लखनऊ महोत्सव समिति को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को प्राप्त द्वितीय पुरस्कार, निदेशक सूचना, शिशिर की ओर से विभाग के संयुक्त निदेशक, विनोद कुमार पाण्डेय ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव सूचना, डाॅ. नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक, शिशिर के कुशल दिशा-निर्देशन में सूचना विभाग द्वारा झांकी तैयार करायी गयी, जिसका प्रदर्शन गणतंत्र दिवस-2021 परेड के दौरान किया गया।

डाॅ. शर्मा ने विभिन्न स्कूलों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गयी झांकी में से लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एवं कालेजेज को प्रथम पुरस्कार, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान को द्वितीय, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया।

इसके अतिरिक्त लखनऊ विकास प्राधिकरण, अमीनाबाद इण्टर कालेज एवं उत्तर प्रदेश ब्लाइण्ड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री, डाॅ. महेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव, राजेन्द्र कुमार तिवारी, डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, मण्डलायुक्त, रंजन कुमार, जिलाधिकारी, अभिषेक प्रकाश एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्र में अघोषित कर्फ्यू के हालात, दुकानें-स्कूल बंद, घर पहुंचा शव, हजारों की भीड़

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा का पोस्टमार्टम सुबह साढ़े तीन बजे के ...