औरैया। थाना वेला के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी गत दिवस हमराही बल के साथ गश्त पर थे। जैसे ही वह पुरवा वले बंबा पुलिया से 40 कदम दूर ग्राम कैथावा के समीप पहुंचे, उसी समय अनूप कंजड पुत्र पप्पू कंजड निवासी तमोली मंदिर , तिर्वा, कन्नौज, धर्मेंद्र पुत्र राम नरायन निवासी मका का पुरवा थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर व शनि पुत्र मुन्नू कंजड निवासी ग्राम कीरतपुर कोतवाली बिधूना ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उपरोक्त लोगों को पकड़ लिया। जिनमें से अनूप कंजड के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला के अलावा आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर