लखनऊ। आज प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के निर्देशन में खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बीए, बीकॉम, बीएड एवं एमए की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाइनल वर्ष की छात्राओं की प्रस्तुति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस खुन खुन जी का चयन था, जिसके लिए तीन राउंड की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न रुचिपूर्ण ढंग से पूछे गए। मिस खुन खुन जी के लिए मानसी साहू, प्रथम रनरअप वैशाली यादव, द्वितीय रनरअप मुग्धा मिश्रा तथा आस्था तिवारी को चयनित किया गया।
बंगाल के राज्यपाल कार्यालय से कोर्ट ने मांगा जवाब, विश्वविद्यालय विधेयक से जुड़ा है मामला
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ने छात्राओं को आशीर्वचन के साथ अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के बाद छात्राओं में अपनी प्रिय शिक्षिकाओं के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगती दिखाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो पूनम भटनागर, डॉ शगुन रोहतगी, प्रो बीना यादव, डॉ रत्ना शुक्ला एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।