Breaking News

विंध्यधाम में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, पेटिका में मिले 33 लाख 72 हजार रुपये

वाराणसी। मां विंध्यवासिनी, काली खोह और अष्टभुजा देवी मंदिर परिसर में विंध्य विकास परिषद की तरफ से लगाई गई दान पेटिकाएं नायब तहसीलदार की उपस्थिति में खोली गईं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर बने श्री विंध्य पंडा समाज कार्यालय में दान पेटिका में से निकले रुपये की गिनती की गई।

14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, इन मामलों का एक दिन में होगा निस्तारण

विंध्यधाम में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, पेटिका में मिले 33 लाख 72 हजार रुपये

13 पेटिकाओं में 33 लाख, 72 हजार 30 रूपये मिले। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर में 11, काली खोह मंदिर और अष्टभुजा देवी मंदिर परिसर में एक-एक दान पेटिका लगाई गई हैं। दान राशि जिला अधिकारी के खाते में भारतीय स्टेट बैंक शाखा विंध्याचल में जमा की गई। इस दौरान राजस्व विभाग के अमीन विजय शंकर दुबे, सूरज सोनकर चंद्र मणि तिवारी, अनिल सोनकर, लक्ष्मी कांत सिंह मौजूद रहे।

Please watch this video also 

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के जीआईसी मैदान में 25 दिसम्बर को आयोजित होगा कवि सम्मेलन

• अपनी रचनाओं के माध्यम से अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि देगें पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल ...