Breaking News

14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, इन मामलों का एक दिन में होगा निस्तारण

हाथरस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को होगा। अपर जनपद न्यायाधीश नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत महेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं सचिव अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त कुमार की मौजूदगी में एक बैठक अपर जिला मजिस्ट्रेट शिवनरायन व अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ आयोजित हुई।

पाकिस्तानी कारतूस मिलने के बाद संदिग्धों पर एजेंसियों की नजर, आतंकी कनेक्शन की कड़ी से जुड़ता रहा संभल

14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, इन मामलों का एक दिन में होगा निस्तारण

उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु वादों को नियत करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की। अपर जनपद न्यायाधीश नोडल अधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक से राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय द्वारा जो भी सम्मन/नोटिस, आदेशिकायें निर्गत की जाएं उनकी तामीला पर्याप्त कराये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की। तामीला के उपरान्त नियमित रूप से सम्मन/नोटिस, आदेशिकाओं को सम्बन्धित न्यायालयों को प्राप्त कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की।

Please watch this video also 

इन मामलों का एक दिन में होगा निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों व विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकार के मामले जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटें प्रकृति के मामलें लम्बित हो के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित, प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

भारत मे दिसंबर का अंतिम सप्ताह: क्रिसमस की खुशी या गुरु गोविंद सिंह के बलिदान पर शोक?

धन्य हैं वे लाल… जिन्होने अपनी भारत भूमि, अपने धर्म और अपने संस्कार की रक्षा ...