Breaking News

अयोध्या न्यास द्वारा लगाए गए भंडारे में उमड़े श्रद्धालु 

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइन कार्यालय पर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पूर्व सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) की संस्था श्री अयोध्या न्यास (Shri Ayodhya Nyas) द्वारा विशाल स्तर पर भण्डारा चलाया जा रहा है। भण्डारे के व्यवस्था की देख-रेख में 50 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता लगाए गए है। भण्डारा प्रात 11 बजे से रात दो बजे तक अनवरत चलेगा। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं की भोजन सेवा की गई। मेला स्पेशल रेलगाड़ियों के आते ही भण्डारा स्थल पर भीड़ बढ़ जाती है।

महाकुंभ स्नान के तृतीय चरण के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था – दयाशंकर सिंह

अयोध्या न्यास द्वारा लगाए गए भंडारे में उमड़े श्रद्धालु 

भाजपा कार्यालय के हॉल में तथा इसके बगल श्रद्धालुओं के विश्राम स्थल बनाए गए है। जहां बढ़ी संख्या में श्रद्धालु रूक कर विश्राम कर रहे है। भण्डारा स्थल पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। पेय जल तथा अन्य व्यवस्थाएं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का दी जा रही है।

नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए स्वच्छता, ट्रैफिक एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सेवा सत्कार का अवसर हम अयोध्या वासियों को मिला है यह गौरव की बात है। अयोध्या में बढ़ी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। इनकी सेवार्थ भोजन तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था यहां की गई है

भण्डारे की व्यवस्था ओम प्रकाश सिंह, गिरीश पांडे डिप्पुल, करूणाकर पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, योगेश मिश्र, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक पाठक, पंकज कनौजिया, राम धीरज पांडे, गोकरण द्विवेदी, राजेश सिंह, जिला जीत सिंह, विपुल सिंह, सूरज सोनकर, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद संतोष सिंह, श्री कृष्ण , बृजेन्द्र मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, राजकुमार सचदेवा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी देख रहे हैं।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...