Breaking News

बस और सफारी में टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की मौत

गोरखपुर। गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलीपार क्षेत्र स्थित मड़वरिया कुंआ के समीप रविवार को रोडवेज बस और सफारी में तेज टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सफारी सवार मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सफारी काटकर युवक का शव बाहर निकाला। युवक अपनी दादी का इलाज कराने गोरखपुर आ रहा था।

बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित दुबौली गांव निवासी आलोक दुबे अपनी 75 वर्षीया दादी छोहाड़ी देवी का इलाज कराने सफारी से गोरखपुर आ रहे थे। आलोक गाड़ी चला रहे थे। उनकी बुआ मीरा देवी और अपने बेटे केशव के साथ गाड़ी में बैठी थीं। केशव सफारी में आगे बैठा था जबकि मीरा अपनी मां को पकड़कर पीछे बैठी थीं।
मड़वरिया कुंआ के पास सफारी पहुंची थी कि गोरखपुर से जा रही आजमगढ डिपो की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सफारी के परखच्चे उड़ गए। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना के आलोक दुबे, उनकी दादी छोहाड़ी देवी और बुआ मीरा देवी की मौके पर मौत हो गई। केशव पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी।

रिपोर्टः रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...