Breaking News

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस पर डीजी अविनाश चंद्र ने फ्लैग पिन लगाया

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस (fire service martyrs memorial day) पर अग्निशमन विभाग के महानिदेशक अविनाश चंद्र (Director General Avinash Chandra) ने फ्लैग पिन लगाया। मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक कराया जाये जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

महाड़ सत्याग्रह और बाबा साहेब आंबेडकर

उन्होंने यह भी कहा कि अग्निश्मन कर्मियों को सघन रूप से प्रशिक्षित किया जाए, जिससे वो किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना कुशलता से कर सके। इसके साथ ही विभाग द्वारा नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग अवश्य किया जाए। इसके अतिरिक्त समय-समय पर मॉक ड्रिल अवश्य करानी चाहिये, जिससे कि अग्नि शमन उपकरणों के इस्तेमाल एवं सुरक्षा के उपायों की लोगों को जानकारी रहे।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों, कॉलेजों तथा विश्व विद्यालयों में अग्निशमन उपकरणों व आग से बचाव सम्बन्धित जानकारी और प्रशिक्षण नियमित रूप से कराया जाये। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के डीजी अविनाश चंद्र, डीआईजी जुगुल किशोर समेत अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...