Breaking News

क्या विक्की ने अंकिता पर की हाथ उठाने की कोशिश? अरुण बोले- यह मैंने क्या देख लिया

बिग बॉस 17 में हर दिन लोगों के बीच जमकर लड़ाइयां देखने को मिलती हैं। नवीनतम एपिसोड में विक्की जैन और अभिषेक कुमार के बीच हुई तीखी बहस के दौरान अंकिता के पति इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि ऐसा लगा कि वे उनको थप्पड़ मारने की कोशिश कर रहे हों। दरअसल, खाने की चीजों को लेकर अभिषेक और विक्की के बीच तीखी बहस चल रही थी, लेकिन इसी बीच अंकिता लोखंडे दोनों की बातों में हस्तक्षेप करने लगीं, जिससे विक्की बहुत ज्यादा चिढ़ गए और अपना हाथ बिस्तर पर पटकते हुए नजर आए।

विक्की का गुस्सा देख अरुण रह गए हैरान
विक्की के व्यवहार से अंकिता भी आवाक रह गईं। उनके इस तरह का रवैया देखकर कमरे के अंदर मौजूद लोग हैरान रह गए। विक्की की हरकत देख अरुण कहते नजर आए कि आज ये मैंने क्या देख लिया। हालांकि, विक्की ने दावों का खंडन करते हुए कहा कि वे अंकिता को थप्पड़ मारने की कोशिश नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे बस उनका कंबल छीनने की कोशिश कर रहे थे। अंकिता भी अपने पति का बचाव करती हुई दिखीं।

लोग कर रहे आलोचना
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर नेटिजन्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। एक ने लिखा, “देखो विकी भैया अपनी ही पत्नी के साथ लोगों से भरे कमरे में कितने आक्रामक हैं।” दूसरे ने कहा, “अंकिता को भी पता था क्या होने वाला था, लेकिन रिश्ते की वजह से अंकिता बिल्कुल चुप रह गईं।” तीसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की, “यार अंकिता का स्वाभाविक रिएक्शन बहुत ज्यादा दुखद था..”। इनके अलावा अन्य लोगों ने भी कमेंट के जरिए अपनी नाराजगी जताई।

विक्की-अंकिता के बीच कई बार हो चुकी है तकरार
बता दें कि विक्की और अंकिता के बीच अकसर बिग बॉस के घर में लड़ाइयां देखने को मिलती हैं। इसी वजह से दोनों की मां इस शो में आकर कपल को समझा चुकी हैं। दोनों के बीच भले ही कितनी भी लड़ाई हो, कुछ ही समय में ये सबकुछ भूलकर सामान्य भी हो जाते हैं। हाल ही में अंकिता ने विक्की से गुस्से में तलाक तक की बात तक कह दी थी। ये क्लिप भी लोगों के बीच जमकर चर्चा का विषय बना था।

About News Desk (P)

Check Also

मुंबई आने के बाद दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ दिखीं नताशा, फैंस बोले- खुश रहना चाहिए

नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस साल जुलाई में तलाक की ...