Breaking News

‘दिल्ली से हूं’, विवादित जश्न पर दिग्वेश राठी ने दिया चौंकाने वाला बयान, झेल चुके BCCI की कार्रवाई

लखनऊ सुपर जाएंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) अपने विवादित जश्न के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की कार्रवाई झेलनी पड़ी थी। अब उन्होंने इस पर बात की है। मंगलवार को लखनऊ का गत विजेता केकेआर से सामना होगा। यह मैच रविवार को ईडेन गार्डंस में खेला जाना था लेकिन राम नवमी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

Health Tips: खाली पेट इन फलों का सेवन करने से बचें, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान

'दिल्ली से हूं', विवादित जश्न पर दिग्वेश राठी ने दिया चौंकाने वाला बयान, झेल चुके BCCI की कार्रवाई

‘मैं दिल्ली से हूं’

मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत, स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन, केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन और दिग्वेश राठी नजर आ रहे हैं। इस दौरान पंत युवा स्पिनर को नरेन से मिलवाते हैं और कहते हैं कि ‘ये सारा दिन आपके बारे में बोलता है।’ तभी पूरन दिग्वेश से सवाल करते हैं कि नरेन ने विकेट लेने के बाद कोई जश्न नहीं मनाया, आपने ऐसा क्यों किया? जवाब में दिग्वेश कहते हैं ‘मैं दिल्ली से हूं।’ इसके बाद मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं।

विवादित जश्न के मामले में हो चुकी कार्रवाई

दिग्वेश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। इसके कारण उनपर बीसीसीआई ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया था और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा। इसके बाद उन्होंने अगले मैच में मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से नोटबुक लिखने की शैली में जश्न मनाया, जिसके बाद बोर्ड ने उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया।

ब्रावो ने छुए पूरन के पैर!

इस मैच से जुड़ा एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ड्वेन ब्रावो को निकोलस पूरन के पैर छूने की कोशिश करते देखा जा रहा है। दरअसल, दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज से आते हैं और आईपीएल में धमाल मचाने के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। पूरन मौजूदा सत्र में अबतक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार पारियों में 201 रन बनाए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

अर्जुन कपूर: बैसाखी का अर्थ है विजय और नए आरंभ का प्रतीक

Entertainment Desk। जैसे ही रंग-बिरंगा त्योहार बैसाखी (Festival of Baisakhi) आता है, जो सिख नववर्ष ...