चेन्नई। विधानसभा के सदस्य के रूप में अन्नाद्रमुक से दरकिनार किये गये नेता टी.टी.वी. दिनाकरण ने शपथ ली। उन्होंने आरके नगर उपचुनाव में 21 दिसंबर को भारी मतों से जीत हासिल की थी। उपचुनाव जीतकर दिनाकरण इस सीट से दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के उत्तराधिकारी बने हैं। विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल ने अपने कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायक को 15वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलायी। इस अवसर पर दिनाकरण के समर्थक, अयोग्य घोषित किये गये कुछ विधायक और थांगतमिलसेल्वम और वी. वेट्रीवेल उपस्थित थे।
भारी मतो से हुए थे विजयी
तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के कारण यह सीट रिक्त हो गयी थी। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले दिनाकरण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक नेता ई. मधुसूधनन को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।