Breaking News

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर लिंग भेदभाव समाप्त करने समेत कई बिंदुओं पर हुयी चर्चा

वाराणसी। जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला शक्ति केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन पर बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कौशल विकास तथा लिंग भेदभाव समाप्त करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस वर्ष 2020 के थीम माय वायस अवर इक्वल फ्यूचर को बढ़ावा देने हेतु बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा पर बल दिया गया। इस अवसर पर बनारस की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन साइकिल रैली का आयोजन कर बताया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। कार्यक्रम के दौरान शहीद उद्यान से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें काशी की बेटियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसके साथ ही सिगरा स्थित नर्सिंग होम में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जन्म लेने वाली बालिकाओं के अभिभावकों को बेबी किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव, प्रियंका राय एवं इंटरनेशनल एथलीट व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर नीलू मिश्रा के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...