लखनऊ। आज नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैसरबाग के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना 2022-23” के अतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं में स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण के कार्यकम का आयोजन किया गया।
कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा सांसद (राज्य सभा) एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री उप्र सरकार ने अपने कर-कमलों द्वारा 184 स्नातक की छात्राओं को स्मार्टफोन तथा 2 स्नातकोत्तर की छात्राओं को टेबलेट प्रदान कर उनके डिजिटल सशक्तिकरण एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। स्मार्टफोन एवं टेबलेट पाकर छात्रायें भी बहुत हर्षित दिखाई दी।
कार्यक्म का आयोजन कॉलेज के प्रबंधक नीरज पाठक की उपस्थिति तथा संयोजन प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
👉औरैया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 688 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
कार्यकम में महाविद्यालय की स्मार्टफोन के वितरण की नोडल अधिकारी प्रो सीमा सिंह तथा वरिष्ठ प्रवक्ताओं प्रोफेसर वंदना उप्रेती, प्रो सुमन मिश्रा, प्रो अजरा बानो, प्रो मंजरी खन्ना, प्रो सुनीता कुमार, डॉ अनुरक्ति चतुर्वेदी तथा समस्त प्रवक्तायें एवं छात्रायें सम्मिलित हुई। कार्यकम का सफल संचालन डॉ सुनीता ने किया।