Breaking News

जिला बदर टाॅप टेन अपराधी गिरफ्तार, चार किलो गांजा किया बरामद

बिधूना। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को बिधूना कोतवाली पुलिस ने टाॅप टेन जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो लाख 40 हजार रूपए कीमत का चार किलो गांजा भी बरामद हुआ हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह बेला-बिधूना मार्ग पर बंथरा बाजार के पास मोड़ पर सौ मीटर की दूरी पर खड़े युवक को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया पर घेराबंदी के चलते वह भाग नहीं सका। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम संतोष कुमार पुत्र मन्नी कंजड़ निवासी कीरतपुर बिधूना बताया। जो कि कोतवाली का टाॅप टेन के साथ जिला बदर अपराधी है।

बताया कि तलाशी लेने पर अपराधी के पास से चार किलो गांजा बरामद किया है। जिसका अंर्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य दो लाख 40 हजार रूपया बताया गया है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त का चालान कर न्यायालय के लिए भेज दिया है।  इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक युवक गिरफ्तार किया गया, जिला बदर हैं। जिसकी तलाशी में चार किलो गांजा भी बरामद हुआ है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिला बदर होने पर भी युवक जिला में रह रहा था। जिस मामले में भी कार्रवाई की गयी है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन राहुल

About Samar Saleel

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...