बहराइच. सूबे की सरकार बदलने के बाद भी जिला अस्पताल बहराइच में नीचे से लेकर ऊपर तक बन्दर बाट का खेल जारी है। जब सैय्या भये कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज पर काम कर रहे अस्पताल के कुछ डॉक्टर ज्यादातर मरीजो से अच्छे इलाज के नाम पर धन उगाही करने में जुटे हुए है।
यहां अस्पताल के उच्च अधिकारियों की साठगांठ से ऑपरेशन के नाम पर 20 हजार से 30 हजार रुपये तक कि वसूली का खेल जारी है।इतना ही नही अस्पताल में सक्रिय गिरोह के लोग यहां आने वाले मरीजों को अच्छे इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों में भेज देते हैं, जहां उनसे जमकर वसूली की जाती है।
रिपोर्ट: फ़राज़ अन्सारी