Breaking News

जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की, बच्चों का किया गया अन्नप्राशन

औरैया। गुरूवार को पोषण माह के दूसरे दिन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र बिरिया पहुंच कर पोषण माह से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कराया गया। यहां पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आवंला एवं सहजन के पौधों भी लगाये गये।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित आम जनमानस को राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं कुपोषित बच्चों को सीजनल स्थानीय सब्जियां व मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए। सभी मां और उनके बच्चे सुपोषित रहे। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बीएसए बीडीओ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...