Breaking News

बैंक एवं पोस्ट ऑफिस से अधिक कैश निकासी करने पर कटेगा ज्यादा टैक्स

इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट ने बैंकों और पोस्ट ऑफिस को एक नई सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वालों के मामले में 20 लाख रुपए से अधिक और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों के मामले में 1 करोड़ रुपये से अधिक नकद निकासी पर लागू टीडीएस रेट का पता लगाया जा सकता है.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि अब बैंक या पोस्ट ऑफिस को टीडीएस दर का पता लगाने के लिए सिर्फ उस व्यक्ति का पैन भरना होगा, जो नकद निकासी कर रहा है. कहा गया कि अभी तक इस सुविधा के तहत 53,000 से ज्यादा सत्यापन अनुरोधों को पूरा किया जा चुका है. सरकार ने नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए बैंकों या पोस्ट ऑफिस से 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत की दर से टीडीएस लगाने की व्यवस्था की है, हालांकि इसमें कुछ अपवाद भी शामिल हैं.

कैश निकासी पर नया टीडीएस 1 जुलाई से लागू हो गया है. लेकिन इसकी गणना वित्त वर्ष 2020-21 के तहत 1 अप्रैल 2020 से ही होगी. सरकार  की कोशिश है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले.  डिजिटल ट्रांजेक्शन से ट्रांसपरेंसी बढ़ती है और काले धन और टैक्स चोरी पर अंकुश लगता है. कैश ट्रांजैक्शन बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देता है. लिहाजा सरकार ने कैश ट्रांजैक्शन के नियम कड़े किए हैं.

टीडीएस इनकम टैक्स का एक हिस्सा होता है और इसका मतलब होता है टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी स्रोत पर टैक्स कटौती. सरकार इसके लिए इनकम के सोर्स पर ही टैक्स काट लेती है. सैलरी, किसी निवेश प मिले ब्याज या कमीशन आदि पर टीडीएस काटा जाता है

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...