Breaking News

उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक सुदृढ़ करने के लिए निःशुल्क जन सुविधा केन्द्र दिया जाएगा -जिलाधिकारी 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई स्टाप, जनसुविधा केन्द्र के संचालन हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिये जाने के सम्बन्ध में उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ करने के लिए निःशुल्क जन सुविधा केन्द्र दिया जाएगा। जिससे ऑनलाइन कार्य करके अपने आय का अर्जन कर सकते है, जिन उचित दर विक्रेताओं को जन सुविधा केन्द्र खोलने के लिए धन की आवश्यकता है वह प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजनांतर्गत बैंक से संपर्क कर ऋण ले सकते है।

बैठक में एलडीएम द्वारा उचित दर विक्रेताओं को मुद्रा लोन लेने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी कि शिशु लोन 50 हजार रुपये तक किशोर लोन 05 लाख रुपये तक तथा तरूण लोन 05 लाख से अधिक तक दिया जा सकता है। जन सुविधा केन्द्र के जिला प्रबन्धक द्वारा जानकारी दी गयी कि सीएससी लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैन्सिल चेक या बैंक पासबुक की प्रमाणित छायाप्रति और एक पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध कराना होगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीएम, सीएससी के जिला प्रबन्धक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक तथा सम्बन्धित उचित दर विक्रेता उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में निकाला गया कैंडल मार्च

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) लखनऊ में पहलगांव (Pahalgaon) में मारे ...