रायबरेली। प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय झांकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 14 वर्षीय में जनपद के खिलाड़ियों ने बेहतर किया। प्रदेश में लखनऊ मंडल की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार की सुबह जैसे ही नौचंदी एक्सप्रेस से जिले की टीम स्टेशन पर उतरी उसका स्वागत करने के लिए प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की अगुवाई में अजय सिंह सचिव खेल विभाग माध्यमिक शिक्षा शारीरिक शिक्षक पंकज तिवारी व उनकी टीम ने स्वागत किया।
इन बच्चियों को सम्मानित करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ सुरेंद्र कुमार तिवारी मंगलवार को जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में आए। उन्होंने यहां इन सभी विजेता प्रतिभागियों एवं उनके कोच को प्रशस्ति पत्र एवं किट देकर सम्मानित किया। उन्होनें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा एवं राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने उनका बुके देकर स्वागत किया। मौके पर अजय सिंह चंदेल सचिव खेल विभाग माध्यमिक शिक्षा,शारीरिक शिक्षक पंकज तिवारी, मोहम्मद मंजुरुल, मोहम्मद अनीस, माधवी शुक्ला मोतीलाल नेहरू स्टेडियम हॉकी की कोच किरण व वरिष्ठ साथी खिलाड़ी अशोक सोनकर मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा