Breaking News

बिधूना में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 132 शिकायतों में 12 का मौके पर हुआ निस्तारण

बिधूना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने फरियादियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।

बिधूना में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 132 शिकायतों में 12 का मौके पर हुआ निस्तारण

तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें। शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे। शिकायत के निस्तारण के पश्चात लिखित पत्र शिकायतकर्ता को अवश्य भेजा जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील बिधूना क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 132 फरियादियों ने अपने-अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये। जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर कुल 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीओ बिधूना, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...