Breaking News

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने किया सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन

• “मेरे जनमों के दुख मिट जायेंगे राम आयेंगे” लोक गायिका मानसी सिंह के गाये गीत से समां गुलजार रहा।

अयोध्या। रामायण मेला समिति द्वारा आयोजित 42 में रामायण मेले के तृतीय दिवस में प्रवचन सत्र में सुरेंद्र पाल दास, अवधेश दास, राम बालक दास स्वामी, शिव रामानंद, श्याम दास, जन्मेजा शरण ने भगवान राम से जुड़े प्रसंगों के बारे में बताया एवं तृतीय दिवस की संस्कृत संध्या का उद्घाटन मंडल आयुक्त अयोध्या गौरव दयाल के कर कमल से किया गया।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने किया सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन

मंडल आयुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में मानसी सिंह द्वारा गाए गए गीतों से समां गुलजार रहा। मेरे जनमों के दुख मिट जायेंगे, राम आयेंगे। इस गीत को श्रोताओं ने काफी सराहा।

👉कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने किया सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन

इसी क्रम में प्रस्तुति देकर डॉक्टर श्रेया एवं अग्निहोत्री बंधुओं के द्वारा समा बांधा गया। कार्यक्रम में विशेष सचिव राजेश प्रजापति, महंत जन्मेजय शरण, नंद किशोर मिश्रा, डॉ जनार्दन उपाध्याय, कमलेश सिंह, सूर्य नारायण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक आशीष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...