Breaking News

कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रो शाह जगत नारायण स्मारक बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक एवं बालिकाओं के वर्ग में मैच खेले गये। बालकों की टीम एवं बालिकाओं की 9 टीमों ने प्रतिभाग किया।

कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता का उद्‌घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह द्वारा प्रो शाह जगत नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

👉CORONA फिर बढ़ाने वाला है टेंशन, JN.1 वेरिएंट का खतरा बढ़ा, डरना चाहिए या नहीं?

प्रतियोगिता में साकेत महाविद्यालय, जेवी एकेडेमी, अयोध्या वारियर, राइजिंग वारियर्स एसएसवी इंटर कालेज एवं विश्वविद्यालय परिसर की टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग के प्रथम सेमी फाइनल में विश्वविद्यालय परिसर ने केवी एकाडेमी को 17-10 तथा दूसरे सेमीफाइनल में साकेत महाविद्यालय ने राइजिग वारियर्स को 14-8 से पराजित किया।

कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

फाइनल मैच में विश्व विद्यालय परिसर साकेत महाविद्यालय को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में महाराजा अयोध्या ने साकेत महाविद्यालय को तथा विश्वविद्यालय परिसर ने राइजिंग वारियर्स को 14 – 8 से हराकर का ने फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। जिसमें महारामा अयोध्या ने विश्वविद्यालय परिक्षा को 56-37 से हराकर का विजेता होने का गौरव हासिल किया।

👉मंडलायुक्त गौरव दयाल ने किया सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन

कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राकेश यादव जिला जज (चित्रकूट), विशिष्ट अतिथि अनन्या शाह (सिविल जज, गोण्डा) एवं अभि शाह (सिविल जज) रहीं।

👉अवध विश्वविद्यालय: कुलपति ने नकलविहीन परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्षों के साथ की बैठक

दिलचस्प बात यह रही कि ये सभी मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के ही पुरातन छात्र रहे हैं। प्रतिस्पर्धा में शिवकरन सिंह, विजय सिंह, शशांक शर्मा, मनुविक्रम लिह अब्दुल, अर्पित, दानिश रहे। प्रतियोगिता में संचालन डा कुमुद सिंह के किया।

कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में डा अमूल्य सिंह, अशोक मिश्रा, डा विनय सिंह, डा प्रतिमा सिंह, डा ऋचा पाठक, डा निधि मिश्रा, डा समरेंद बहादुर सिंह, डा कुमुदरंजन जायसवाल, डा आशुतोष त्रिपाठी, डा अनिल सिंह व डा बीडी द्विवेदी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शारीरिक विभागाध्यक्ष पूनम जोशी, डॉ आशीष प्रताप सिंह का योगदान रहा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...