लखनऊ। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने सभी शाखाधिकारियों के साथ गोण्डा-बहराइच रेल खण्ड के मध्य ट्रैक बैलास्ट, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काॅशन आर्डर एवं ट्रैक फिटिंग, स्टेशन भवन, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने गंगाधाम स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग, तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की। इसके पश्चात गंगाधाम-बनगाई के मघ्य कर्व सं 02 को देखा तथा बनगाई एवं विशेश्वर गंज स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, एसएसपी (Sub Sectioning & Paralleling Post) पॉइन्ट एवं क्रासिंग तथा स्टेशनों पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण किया तथा स्टेशन स्टाफ के संरक्षा ज्ञान को परखा।
निरीक्षण के अगले चरण में मण्डल रेल प्रबन्धक ने विशेश्वरगंज-पयागपुर स्टेशनों के मध्य इंटरलॉक गेट सं0 22बी का संरक्षा निरीक्षण किया। उन्होने उपलब्ध संरक्षा उपकरणों लीवर लॉक, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की।
👉पूर्वोत्तर रेलवे के 18 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने पर दी गई विदाई
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने पयागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टेशन मास्टर, प्वांइट्समैन तथा अन्य स्टाफ का संरक्षा ज्ञान परखा। उन्होंने पयागपुर-चिलवरिया रेल खण्ड के मध्य एल डब्लू आर 9, एलसी गेट संख्या 25 व ब्रिज संख्या 27 का गहन निरीक्षण किया।
👉कैण्ट अस्पताल को मिला एडवांस एम्बुलेंस, अल्ट्रासाउंड मशीन एवं आरटीपीसीआर मशीन की सुविधाएं
चिलवरिया स्टेशन पहुॅचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग, तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की तथा माल गोदाम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के अन्त में बहराइच स्टेशन पहुंचने पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन तथा एलसी गेट संख्या 39 पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। तत्पश्चात एकीकृत क्रू लॉबी में सीएमएस रूम, क्रू विश्रामालय तथा संरक्षा परिपत्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को अपने सुझाव प्रदान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा.), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परिचालन), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (फ्रेट), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, एरिया मैनेजर (गोंडा), सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त (गोंडा) व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी