• रेलपथ की संरक्षा सहित विकासशील कार्यों को परखा
लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, डॉ मनीष थपल्याल ने आज 29 सितम्बर 23 को मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-रायबरेली-गौरीगंज रेलखंड का निरीक्षण किया एवं विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड की संरक्षा को गहनता से परखा तथा इस रेलखंड पर प्रगतिशील कार्यों का अवलोकन करते हुए इन कार्यों की समीक्षा की एवं इस सम्बन्ध में संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश पारित किए।
👉मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ, रायबरेली व गौरीगंज सेक्शन का निरीक्षण किया
अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक ने कुंदनगंज स्टेशन पर पहुंचकर वहां स्थित बिरला सीमेंट प्लांट के अधिकारियों के साथ बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट के अंतर्गत आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर रेलवे एवं बिरला कंपनी की आपसी व्यापारिक नीतियों को बढ़ाने की भावी नीतियों एवं योजनाओं पर विस्तारपूर्वक वार्तालाप किया एवं इसी क्रम में गौरीगंज में स्थित ACC सीमेंट फैक्ट्री में पहुंचकर वहां के अधिकारियों के साथ भी रेलवे के साथ व्यापार संबंधी नीतियों के प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।
इसके उपरान्त उन्होंने गौरीगंज स्टेशन का निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के संवर्धन की बात कही। इस निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक(फ्रेट), राहुल एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक, केके रोरा सहित वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी