Breaking News

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया चंदौसी – हरदुआगंज रेल खण्ड के स्टेशनों व नई विद्युतीकृत रेल लाइन का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने 21 मार्च को चंदौसी तथा हरदुआगंज रेलखंड के मध्य रेलवे लाइन के विद्युतीकरण के कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 22 मार्च को उक्त खण्ड का मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा भी निरीक्षण किया जाना है।

मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने इसके साथ-साथ हरदुआगंज, अतरौली, राजघाट तथा बबराला स्टेशन का भी विस्तृत निरीक्षण किया । मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों पर स्टेशन संचालन में प्रयोग होने वाले समस्त महत्वपूर्ण उपकरणों व अभिलेखों का संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से गहन निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने राजघाट तथा बबराला स्टेशन के मध्य गंगा नदी पर बने हुए रेल पुल नंबर 101 का भी सुरक्षा की दृष्टि से गहनता से निरीक्षण क़िया।

चंदौसी तथा हरदुआगंज रेलखंड के मध्य रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य रेलवे के रेल विद्युतीकरण विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण तथा अनुमति उपरांत इस रेल खण्ड में विद्युत द्वारा गाड़ियों का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा।

मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन के इस निरीक्षण दौरे के दौरान उप मुख्य विद्युत अभियन्ता (रेल विद्युतीकरण) गौरव गोयल, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियन्ता ( टी.आर.डी.) जे. एन. उपाध्याय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियन्ता (समन्वय) नितिन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता ( हेड क्वार्टर) दुष्यन्त सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रमेश कुमार तायल तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...