Breaking News

परिसीमन पर भाजपा के विरोध का डीके शिवकुमार ने किया स्वागत, अन्नामलाई पर कर दी ये बड़ी टिप्पणी

चेन्नई:  कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शनिवार को चेन्नई पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा नेताओं के द्वारा काले झंडे दिखाकर विरोध करने का स्वागत किया। साथ ही तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए शिवकुमार ने उन्हें ‘पुअर मैन’ बताया। बता दें कि डीके शिवकुमार चेन्नई के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निमंत्रण पर परिसीमन के नतीजों पर चर्चा करने के लिए चेन्नई आए थें। जहां भाजपा के नेताओं ने काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया।

अन्नामलाई को बताया ‘पुअर मैन’
चेन्नई पहुंचने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई को ‘पुअर मैन’ कहा। उन्होंने कहा कि अन्नामलाई ने आईपीएस अधिकारी के रूप में कर्नाटक की सेवा की है। अन्नामलाई बेचारा ‘पुअर आदमी” है, और वह जानता है कि कर्नाटक की ताकत क्या है।

परिसमीमन को लेकर जताई चिंता
साथ ही शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ दक्षिणी राज्य सरकारों ने जनसंख्या के आधार पर परिसीमन करने को लेकर चिंता जताई है। उनका मानना है कि इससे उनकी राजनीतिक पकड़ कमजोर हो सकती है। इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भाजपा के इन सभी काले झंडों का स्वागत करता हूं। मुझे कभी डर नहीं लगा जब उन्होंने मुझे तिहाड़ जेल भेजा। गौरतलब है कि शिवकुमार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कथित अपराधों के आरोप लगे थे और उन्हें जेल भी भेजा गया था, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ मामला खारिज कर दिया था।

About News Desk (P)

Check Also

कुणाल कामरा के बयान पर बवाल जारी, उद्धव के बाद अब आदित्य ठाकरे ने भी किया कॉमेडियन का बचाव

मुंबई:  स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले ...