Breaking News

बालों में ऑयल लगाने के बाद भूल से भी न करे ये गलतियाँ

बालों को पोषण देने का कार्य एकमात्र हेयर तेल ही करता है जिस प्रकार शरीर को पौष्टिक तत्वों की आवश्यकता होती है अच्छा उसी प्रकार बालों को भी पोषण की बहुत अधिक आवश्यकता होती है बालों को पोषण मिलने के बाद ही वह घने, लंबे, मजबूत  चमकदार बन पाते हैं पॉल्यूशन के चलते आजकल बाल ज्यादा जल्दी बेकार हो रहे हैं बहुत ही कम आयु में लोगों के बाल या तो झड़ रहे हैं या फिर सफेद हो रहे हैं हालांकि बालों की केयर करना बहुत बड़ी बात होती है

बालों को अच्छे शैम्पू से धोना ही बहुत ज्यादा नहीं होता समय समय पर बालों  स्काल्प की मालिश भी बहुत महत्वपूर्ण होती है अच्छे हेयर ऑयल से ठीक ढंग से मालिश करने से बाल स्वस्थ रहते हैं हालांकि सिर्फ ऑयल लगाना ही बहुत ज्यादा नहीं होता, ऑयल लगाने के बाद कई  चीजों का ध्यान रखना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो चीजें जिनका बालों में ऑयल लगाने के बाद ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है नहीं तो वह आपके अच्छे बालों को चुटकियों में डैमेज कर सकता है

तेल लगाने के तुरंत बाद कंघी न करें

बालों  स्काल्प में ऑयल से मालिश करने के बाद उन्हें आराम की आवश्यकता होती है ऐसे में कंघी कर उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए सिर में ऑयल लगाने के बाद कंघी करने से बहुत अधिक मात्रा में बाल झड़ने लगते हैं बालों में ऑयल लगाने से वह नर्म हो जाते हैं ऐसे में अगर आप उन पर कंघी से प्रेशर बनाएंगे तो वह जड़ से टूटने लगेंगे ऑयल लगाने के बाद आप बालों में कंघी न लगाकर हल्के हाथं से उन्हें सहलाएं

बालों में ऑयल लगाकर उसे ज्यादा देर के लिए न छोड़ें
लोगों का मानना है कि बालों में ऑयल लगाने के बाद उसे बहुत ज्यादा देर के लिए रख देना चाहिए लेकिन ऐसा करना बिल्कुल ठीक नहीं है ऑयल लगे हुए बालों को ज्यादा देर तक छोड़ने पर उनमें गंदगी चिपकने लगती है ऑयल हमेशा से ही डर्ट को अपनी ओर खींचता है ऐसे में ऑयल लगे हुए बालों  स्काल्प पर गंदगी जमा हो जाएगी जो कि आपे बालों को नुकसान पहुंचा सकती है एक ही दिन में बालों में बहुत सारा ऑयल न लगाएं
आज की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों को बैठकर आराम से बालों में ऑयल से मालिश करने का समय नहीं मिल पाता है ऐसे में लोगों को अपने बालों के लिए जब भी समय मिलता है तो वह ढेर सारा ऑयल लेकर बाल  स्काल्प की चंपी कर लेते हैं हालांकि ऐसा करना बिल्कुल ठीक नहीं है बालों में एकसाथ ज्यादा ऑयल लगाने से शैम्पू का प्रयोग भी अधिक मात्रा में होगा जो कि आपके बालों के लिए ठीक नहीं है बालों में ज्यादा शैम्पू लगाने से उनकी नमी खो जाती है बाल रुखे हो जाते हैं  उनकी चमक भी समाप्त हो जाती है

बालों में ऑयल लगाने के बाद उन्हें टाइट कर न बांधें
बालों में ऑयल लगाने के बाद उन्हें टाइट कर बन या पोनीटेल बनाने से बालों के टूटने का खतरा होने कि सम्भावना है बालों में ऑयल लगे रहने की अवस्था में वह बहुत नर्म होते हैं ऐसे में उन पर जोर देने पर वह टूट कर झड़ सकते हैं प्रयास करें की बालों में ऑयल से मालिश करने के बाद उन्हें खुला छोड़ दें या फिर हल्की चोटी बना लें इससे आपके बाल बेकार नहीं होंगे

तेल लगाने के बाद दूसरे हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग न करें
बालों पर ऑयल लगाने के बाद किसी दूसरे हेयर प्रोडक्ट का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए जब तक कि आप अपने बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से धो न लें ऑयल लगे हुए बालों में केमिकल मिक्स किसी भी तरह के हेयर प्रोडक्ट का प्रयोग करने से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है

About News Room lko

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...