लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति से सम्बद्ध विनीत खंड जन कल्याण समिति की बैठक खत्री भवन विनीत खंड 2 में संपन्न हुई। जिसमें गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल (Dr. Raghavendra Shukla) सभी को निस्वार्थ भाव से एकजुट रहकर काम करने के लिया कहा और महासमिति की उपलब्धियां जैसे कपड़ा बैंक, दवा बैंक, सेनेटरी पैड वितरण, क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, ग्रीन गैस कनेक्शन, ओपन जिम और विनीत खंड को खरगापुर से जोड़ने वाली क्रॉसिंग पर आरओबी बनने एवं गोमती नगर की 18 सड़कों को नगर निगम से पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर एवं अन्य उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया।
👉मुख्य सचिव के गांव को हर घर जल कर पूर्वांचल में जल जीवन मिशन की क्रांति का संदेश
विनीत खंड जन कल्याण समिति के मनोज कुमार मिश्रा एवं नंदिनी मिश्रा ने क्षेत्र की कई समस्याओं से महासमिति को अवगत कराया। जिसमें पार्कों की साफ-सफाई, विनीत खंड के सभी नालियों को नाले से जोड़ने एवं बंद नालियों को फिर से शुरू करने के लिए, पार्क बाउंड्री वाल, एवं विनीत खंड 3 में 3/1डी के सामने बंद नालें एवं बंध रोड के विषय में विस्तृत रूप से बताया सभी समस्याओं को सुनकर महासचिव ने जल्दी निस्तारण के आश्वासन दिए हैं।