Breaking News

7 मंगलवार या शनिवार करे हनुमानजी का ये सरल उपाय हर लेंगे सारे संकट

कई बार जीवन में ऐसी समस्याएं आ जाती हैं कि व्यक्ति आत्महत्या के लिए सोचने लगता है। ऐसे में यदि वह थोड़ा सा प्रयास करें तो निश्चित रूप से न केवल अपने जीवन की रक्षा कर सकता है वरन संकट को भी अवसर के रूप में बदल सकता है। खास तौर पर #कलियुग के साक्षात देव हनुमानजी को स्मरण करना तो हर समस्या को दूर कर देता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बजरंग बली को बहुत जल्दी प्रार्थना सुनने वाला देवता बताया गया है। इस पूरे विश्व में ऐसा कोई कार्य नहीं है, जिसे ये नहीं कर सकते हैं। यही कारण है कि ज्योतिष में भी इन्हें बहुत अधिक महत्व दिया गया है। हनुमानजी के कुछ उपाय करके आप अपने जीवन में आने वाली सभी विपत्तियों से पीछा छुड़ा सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में…

जयपुर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लविवि विधि संकाय के छात्र पुरस्कृत

  • कई बार घर में किसी व्यक्ति को भूत, प्रेत, पिशाच आदि बाधा हो जाती है। अथवा कई बार घर में किसी नेगेटिव शक्ति का वास हो जाता है। उस स्थिति में घर में अनुष्ठानपूर्वक सुंदरकांड का सस्वर पाठ करना चाहिए। इस उपाय को एक बार करने मात्र से ही सारी नेगेटिव शक्तियां समाप्त हो जाती हैं।
  • यदि संकट बहुत बड़ा हो और कोई हल नजर नहीं आ रहा हो तो हनुमान जी को याद करें। इसके लिए घर या हनुमान मंदिर में जाएं, वहां पर गणेशजी, शिव परिवार व राम दरबार की विधिवत पूजा करें। अब हनुमानजी की पूजा करें, उन्हें लाल पुष्पों की माला, फूल, धूपबत्ती, दीपक तथा गुड़-चने का प्रसाद अर्पित करें। इसके बाद वहीं पर बैठकर देसी घी का दीपक जलाकर सुंदरकांड का 7 बार पाठ करें। ऐसा लगातार 7 मंगलवार या शनिवार करने पर हर संकट दूर हो जाता है।
  • बुद्धि, बल, विद्या और समस्त प्रकार का ऐश्वर्य पाने के लिए हनुमानजी का एक बहुत ही सरल उपाय है। इसमें आपको केवल इतना सा करना है कि प्रतिदिन हनुमानजी के आगे दीपक जलाकर 108 बार हनुमानचालिसा का पाठ करें। ऐसा लगातार 108 दिनों तक करना है। इस उपाय को शुरू करते ही जन्मकुंडली के सारे ग्रह सीधे हो जाते हैं और शुभ फल देने लगते हैं।
  • यदि आपके काम लाख प्रयासों के बाद भी बनते-बनते बिगड़ जाते हों तो डरें नहीं। हनुमान जी को प्रत्येक शनिवार को सिंदूर का चोला चढ़ाकर उन्हें लड्डू पान अर्पित करें। इस उपाय को करने से बुरे दिन बहुत जल्दी कट जाएंगे। देखते ही देखते आपका जीवन संवर जाएगा और आपके काम बनने लगेंगे।

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...