आज की भागदौड़ वाले रुटीन में बाल झड़ना एक आम समस्या बनती जा रही है. हर कोई हेयर फॉल की समस्या से परेशान है. अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है जिसमें पसीने और नमी से बाल काफी झड़ने लगते हैं. रूखे और बेजान बाल तेजी से गिरते हैं. ऐसे में हम आपको हेयर केयर से जुड़े कुछ जरूरी और काम की चीजें बता रहे हैं.
कोकोनट ऑयल
नारियल का तेल विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद कर सकता है. अपने स्कैल्प और बालों में नारियल के तेल की मालिश करें और इसे धोने से पहले कुछ घंटों के लिए छोड़ दें.
प्याज का रस
प्याज के रस में सल्फर यौगिक पाया गया है जो नये बाल उगाने में मदद करता है. ताजा निचोड़ा हुआ प्याज का रस अपने स्कैल्प पर लगाएं और इसे 30 मिनट रखकर बाद में बाल धो लें.
एलोवेरा-
एलोवेरा जेल बालों को शाइन और हेल्दी बनाने में मदद करता है. इसमें एंजाइम होते हैं जो बालों के बढ़ने में मदद करते हैं. अपने स्कैल्प और बालों पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और 30 मिनट रखने के बाद धो लें.