लखनऊ। बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश की वजह से पीसीएफ बिल्डिंग के दाहिने तरफ छिपवापुर के तरफ जाने वाले रोड पर बिजली के खम्भे के पास खड़े एक कुत्ते की मौत हो गयी।
बिजली सप्लाई डायरेक्ट खंभे में
बता दें लाईनमैन द्वारा खंभे पर बिजली के तार का कनेक्शन गैर जिम्मेदार तरीके से किया गया था। जिसकी वजह से बिजली का तार सीधे खम्भे के लोहे के पट्टी में चिपक गया था।
ये भी पढ़ें – Sundarpur : चाचा ने कहा बेटा तू भाग जा यह मुझे अब नहीं छोड़ेगा
इस लापरवाही के चलते सप्लाई डायरेक्ट खंभे मे आ गई और वहा पर बैठे एक कुत्ते की करेन्ट लगने से मौत हो गई। वहां के दुकानदारों की जागरूकता की वजह से और बड़ा हादसा टला, लोगों द्वारा पावर हाउस हुसैनगंज फोन करके सूचना दी जिसके बाद दो लाइन मैन आकर खंभे से चिपके हुए तार को अलग किया, इसके बाद कॉलोनी वासियों एवं दुकानदारों ने राहत की सांस ली।