Breaking News

Chandemau : बैलगाड़ी सवार किसान की मौत

सताँव(रायबरेली)। गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र के Chandemau चाँदेमऊ गाँव में रविवार की देर शाम बैलगाड़ी खींच रहे बैलों के एकाएक बिचुकने से बैलगाड़ी सवार किसान नीचे रोड के किनारे गिर गया। इस हादसे में किसान जहाँ पर गिरा वहाँ एक कल्टीवेटर रखा था और उसी कल्टीवेटर का ही एक हिस्सा किसान के सीनें में घंस गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Chandemau : असन्तुलित होकर कल्टीवेटर पर गिरने से…

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 7.30बजे चाँदेमऊ गाँव निवासी रामभरोसे(50) पुत्र भोला अपनी बैलगाड़ी में हवा डलवानें के लिए गाँव के ही दीपक की दुकान पर गया था। हवा डलवाकर वापस घर आते समय तिराहे के पास बैलगाड़ी में लगे बैल एकदम से बिचक गये और बैलगाड़ी लेकर भागनें लगे। मृतक रामभरोसे नें बैलों को रोकनें का भरसक प्रयास किया लेकिन बैल ना रुके। तेजी से भाग रहे बैलों को रोकनें का प्रयास कर रहे रामभरोसे खुद असन्तुलित होकर बैलगाड़ी से बाहर रोड के किनारे जा गिरा। वह जिस जगह गिरा वहाँ पर गाँव के ही राजू यादव का कल्टीवेटर पहले से खड़ा था। कल्टीवेटर पर गिरते ही कल्टीवेटर का एक हिस्सा रामभरोसे के बायें सीनें में घुस गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह नें शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...