Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप ने की अमेरिका में हिंसा की निंदा, कहा- मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हूं…

बुधवार को अमेरिका में खूब बवाल हुआ और कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों को हुजूम उमड़ पड़ा, जिसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई और इसमें चार लोगों की मौत हो गई। अब इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता की तरफ से बयान सामने आया है। प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी केली मैकएनी ने अमेरिकी कैपिटल पर हुए सशस्त्र विद्रोह की निंदा की। उन्होंने कहा, ”पूरे व्हाइट हाउस की तरफ से मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं।”इन्होंने इस घटना को ”भयावह, निंदनीय और अमेरिकी तरीके के विपरीत” बताया।

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले देश को प्रेजेंट नहीं करते हैं और हिंसा करने वालों ने लोकतंत्र पर धब्बा लगा दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो संदेश जारी कर ये बातें कहीं।

ट्रंप ने कहा, ‘सभी अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हूं।  मैंने इमारत को सुरक्षित करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तुरंत नेशनल गार्ड और पुलिस फोर्स को तैनात किया। अमेरिका हमेशा कानून व्यवस्था का देश होना चाहिए।’

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘हिंसा से में गुस्से में हूं। हिंसा करने वाले हमारे देश को प्रेजेंट नहीं करते है और हिंसा कर उन्होंने लोकतंत्र पर धब्बा लगा दिया।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका एक बहुत गर्म जोश वाले इलेक्शन से गुजरा है। मैंने चुनाव के लिए बहुत मेहनत की।’

बताते चले कि निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को स्पष्ट संकेत दिया कि वह 20 जनवरी को स्वेच्छा से पद छोड़ देंगे, यह कहते हुए उन्होंने ये संकेत दिया कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद के लिए “व्यवस्थित परिवर्तन” होगा। इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस ने गुरुवार को संयुक्त सत्र में औपचारिक रूप से 3 नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन एवं उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के निर्वाचन की पुष्टि कर दी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...