Breaking News

मलिहाबाद विधान सभा से दर्जनों लोगों ने थामा रालोद का दामन

लखनऊ। युवा रालोद द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल की अध्यक्षता में लखनऊ की मलिहाबाद विधान सभा से दर्जनों लोगों ने रालोद का दामन थामा। सदस्यता अभियान कार्यक्रम का संचालन युवा रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्रगदीष रावत, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव रमावती तिवारी, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे। युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने कहा कि हम लोगों को जयंत चौधरी के नेतृत्व में काम करना है और प्रदेश में किसानों और मजूदरों की सरकार बनाने में हम युवा वर्ग अहम भूमिका निभाएंगे और युवा विरोधी तथा जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे।

प्रदेश महासचिव संतोष यादव ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि देश एवं समाज की दिशा बदलने में युवाओं की अग्रणी भूमिका होती है युवा वर्ग जिस ओर चल पड़ता समाज भी उसी ओर चल पड़ता है इसलिए अब युवा वर्ग राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने में एक जुट हो गया है और आने वाला समय किसानों तथा नौजवानों का होगा। शामिल होने वालों में मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार यादव, सोनू भारती, विजय कुमार गौतम, महेन्द्र सिंह, राहुल कुमार शर्मा, कौशल आजाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) ...