Breaking News

दर्जनों वेब सीरीज आर्या डिजिटल पर की गईं रिलीज

मुंबई। लगभग एक हजार कंटेंट के साथ आर्या डिजिटल ओटीटी अपने दर्शकों को विभिन्न भाषाओं में मनोरंजन करने का कार्य कर रहीं हैं। वहीं हाल ही में लगभग दर्जनों वेब सीरीज लगातार एक के बाद एक रिलीज किया जा रहा है, जो हिंदी और अन्य भाषा में हैं।

नए चेहरों के साथ म्यूजिकल ड्रामा फिल्म “अंदाज 2” का फर्स्ट लुक रिलीज़

दर्जनों वेब सीरीज आर्या डिजिटल पर की गईं रिलीज

इन सीरीज को लेकर आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रमोटर और को-फाउंडर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि वेब सीरीज मनोरंजन से भरपूर हैं।जिसमें दर्शकों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा सहित सस्पेंस और थ्रिल का अनुभव भी मिलेगा।

बता दें आर्या डिजिटल ओटीटी न्यूनतम मासिक शुल्क पर दर्शकों को मनोरंजन सेवा उपलब्ध करती हैं। हाल ही में रिलीज वेब सीरीज अंधेरा सच, कहानी की शुरुआत, चार लोग एक सच, अंजान कॉलर, गोएन की चाय पटरी, खंडहर का रहस्य,छुपा हुआ सच, सिर्फ तुम्हारा इंतज़ार, सरपंच का प्यार, आर्यन, ओझा क्यों करता है गुमराह सहित अन्य हैं।

दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने आगे बताया कि आर्या डिजिटल निरंतर मनोरंजन उद्योग जगत में सक्रिय हैं। यूं ही बेहतरीन कंटेंट दर्शकों के लिए नियमित प्रदान करते रहेंगे। दर्शकों को उनकी अपनी भाषा में मनोरंजक कंटेंट मिलती रहेगी। साथ ही कलाकारों और निर्माताओं के लिए आर्य डिजिटल खुला मंच हैं। कोई भी इच्छुक कलाकार व निर्माता ओटीटी से जुड़ सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

एकेटीयू में दो दिवसीय इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग का हुआ समापन

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) में चल ...