Breaking News

रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजी गई डॉ. शालिनी सिंह

गोरखपुर। आर्य नगर उत्तरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ विरता पुरस्कार का आयोजन किया गया। जिनमें गोरखपुर व विभिन्न क्षेत्रों व अन्य जिलों सहित अन्य कई प्रदेशों से मुम्बई, कानपुर, कोलकाता, हैदराबाद, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ व महिलाओं के सम्मान के लिए महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इस पुरस्कार में ऐसी महिलाओं को साहिल किया गया जो प्रतिष्ठित पदों पर रहकर ऐसे कार्यों का निर्वाहन पिछले कई वर्षों से कर रही हैं। ऐसी सभी महिलाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें अभनेत्री दीपिका पादुकोण के द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें से एक लेडी सिंघम के नाम से प्रख्यात एवं वर्तमान में संत कबीर नगर जिले के महिला थाना प्रभारी डॉक्टर शालिनी सिंह भी शामिल रहीं।

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर डॉ. शालिनी सिंह को पहले भी कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। जिनमें 2013 में बहादुरी सम्मान, 2015 व 2018 में डीजीपी मेडल, 2019 में पूर्वांचल गौरव अवॉर्ड, 2019 में महाराणा प्रताप सौर्य सम्मान। इस अवसर पर मंदिर कार्यालय प्रभारी द्वारिका तिवारी, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, पूर्व मेयर सत्या पांडेय व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

International Yoga Day: भाषा विश्वविद्यालय में योग उत्सव का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय योग ...