राजकुमार राव अभिनीत न्यूटन को प्रस्तुत करने के लिए फिल्मकार आनंद एल राय ने दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा के साथ हाथ मिलाया है। निर्देशक अमित मसुर्कर की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और अंजलि पाटिल भी हैं। राय ने एक बयान में कहा, एक निर्माता के तौर पर हमेशा मेरा प्रयास अधिक से अधिक दर्शकों तक बेहतर, विचार उत्तेजक और साथ ही मनोरंजक फिल्म पहुंचाने का रहता है, जो नए दौर के सिनेमा प्रेमियों के साथ भी एक संबंध स्थापित कर सके। न्यूटन ने फिल्म के तौर पर मुझे केवल प्रभावित नहीं किया बल्कि इसने निरंतर मुझे हंसाया भी..।
Tags Anand L Rai Manish Mundra Mumbai Newton Pankaj Tripathi Raghubir Yadav Rajkumar Rao Sanjay Mishra Visim Films
Check Also
असफलता के डर ने अर्जुन कपूर पर किया बुरा असर, बोले- हालात बिगड़े तो लेनी पड़ी मेडिकल मदद
अभिनेता अर्जुन कपूर इस साल फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए। फ्लॉप फिल्म में अपने ...