Breaking News

मंडप से बाराती संग भागे दूल्हे ने थाने में दुल्हन के गले में डाली जयमाला

फिरोजाबाद। बीते 8 दिसम्बर को थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर में हुए विवाह कार्यक्रम के दौरान दूल्हा मंडप से बारातियो समेत भाग गया था उसको लेकर लड़की पक्ष ने थाने में तहरीर भी दी थी। मामला काफी चर्चा में रहा था।

आज उस मामले में थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारती ने थाना परिसर में दूल्हा दुल्हन दोनो पक्षो की सहमति से दूल्हा और दुल्हन दोनो के द्वारा एक दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह सम्पन्न कराया।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे। सभी ने थाना प्रभारी के इस नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। दूल्हे ने मीडिया को बताया उस दिन कुछ लोगो के बहकावे में आ गया था। बाद में गलती का अहसास हुआ, लेकिन अब खुश हूं।

रिपोर्ट-फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

जलभराव की शिकायत मिली तो अधकारी करवाई के लिये तैयार रहें : ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। बरसात में जलभराव की शिकायत आई तो अधिकारी कारवाई के लिए तैयार रहें। प्रमुख ...