Breaking News

दिल्ली में हो रही रिमझिम बरसात, मौसम हुआ सुहाना; उमस भरी गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ताजा बारिश हुई है। फिरोज शाह रोड पर बारिश में कुछ आनंद ले रहे हैं। हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

👉🏼ईडी ने धनशोधन मामले में माकपा की भूमि बैंक में पड़े ₹73 लाख जब्त किए, पार्टी ने आरोपों को किया खारिज

दिल्ली में हो रही रिमझिम बरसात, मौसम हुआ सुहाना; उमस भरी गर्मी से मिली राहत

राउज एवेन्यू कोर्ट का दृश्य

दिल्ली में पिछले दो दिन से रूक-रुककर बरसात हो रही है। मानसून की पहली ही बारिश से दिल्ली में कई जगहों पर पानी भर गया। घनघोर बारिश और उसके बाद सड़कों पर भरे पानी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में सरकार और अफसरों को नींद से जागे। जगाया। बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ और कई फरमान जारी किये गये।

वहीं, मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। एनसीआर में भी तेज हवाओं के बारिश हुई और शनिवार के लिए भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

About News Desk (P)

Check Also

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने गोंडा कचहरी करनैलगंज खंड पर किया 25 केवी एसी, सिंगल फेस तीसरी लाइन का निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने आज गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड ...