न्यू लोटस अस्पताल का मामला, अस्पताल संचालक के विरुद्ध दी गई तहरीर
बिधूना/औरैया। कस्बा के न्यू लोटस हॉस्पिटल में बुधवार को महिला की डिलीवरी के समय बच्चे की मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा काट दिया। देखते ही देखते अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन आदि पत्राजातों की जांच की। अस्पताल संचालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी।
बिधूना तहसील में खुली प्रेरणा कैंटीन, 10 रूपए में मिलेगा भर पेट भोजन
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बरके पुर्वा निवासी विनोद कुमार पुत्र छोटे लाल ने अपनी पत्नी अर्चना को मंगलवार को दिन में बेला रोड़ पर स्थित न्यू लोटस अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। जहां पर महिला के परिजनों से बोला गया कि शाम तक नार्मल डिलीवरी हो जाएगी पर रात तक डिलीवरी नहीं हुई और महिला दर्द से कराहती रही।
बुधवार सुबह 7 बजे डाक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया और पति को कुछ नहीं बताया। एक-डेढ़ घंटे बाद पति ने अंदर जाकर देखा तो बच्चा मृत अवस्था में था। जिसके बाद पति व वहां मौजूद परिजनों ने हंगामा काट दिया। डाक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत होने की शिकायत पुलिस से की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
👉 डिजिटल महाकुंभः भक्ति और प्रौद्योगिकी का संगम
कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान भी पहुंच गये। जिन्होंने परिजनों से बात कर पूरी जानकारी ली। उधर अस्पताल में बच्चे की मौत की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने परिजनों से बात करने के साथ अस्पताल के रजिस्ट्रेशन आदि पत्राजातों को चैक किया। पीड़ित पति ने अस्पताल संचालक के खिलाफ अस्पताल में सुविधा न होने व लापरवाही बरतने का आरोप लगा मुकदमा लिखाने की तहरीर दी है।
वहीं सनोज कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को दिन में लगभग एक बजे अपनी अपनी गर्भवती पत्नी अर्चना को दिखाने कस्बा के बेला रोड़ पर स्थित लोटस अस्पताल में आया था। जहां कहा गया कि भर्ती करा दो शाम तक नार्मल डिलीवरी हो जाएगी। बताया कि पैसे आदि के पूछने पर कहा गया कि कोई दिक्कत नहीं 15 हजार रुपए दे देना।
बताया कि शाम को 7 बजे मैंने पूछा कि पत्नी को दर्द हो रहा है, बच्चा हुआ नहीं, कोई दिक्कत तो नहीं है। तो मैडम ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं होगी जच्चा बच्चा सुरक्षित है, नार्मल डिलीवरी से हो जाएगी।
बताया कि आठ बजे के बाद डाक्टर व मैडम ऊपर चले गये नीचे कोई नहीं था। मैं पूरी रात जागता रहा और पत्नी की देखभाल करता रहा। बताया कि जब पत्नी को ज्यादा दिक्कत हुई तो मैंने जबरदस्ती बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे डॉक्टर व डाक्टरनी को नीचे बुलाया। जिस पर डाक्टर ने कहा कि तुम्हारी मैडम का ऑपरेशन होगा।
👉 बिधूना तहसील में खुली प्रेरणा कैंटीन, 10 रूपए में मिलेगा भर पेट भोजन
बताया कि जिसके बाद कहा कि 25 हजार रुपए का खर्चा होगा। जिस पर मैंने पैसे देने के लिए हां कर दी। जिसके बाद उन्होंने डाक्टर को बुलाकर लगभग 7 बजे ऑपरेशन करा दिया और एक-डेढ़ घंटे तक कुछ बताया ही नहीं कि क्या स्थिति है। कहा कि डाक्टर और सभी को बुला रहे थे पर मुझे न कुछ बताया न बुलाया। जबरजस्ती जब मैं देखने गया तो देखा कि मेरा बच्चा मरा हुआ था। जिसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी।
👉 Sports News:सिडनी में जसप्रीत बुमराह रचेंगे सबसे बड़ा इतिहास, 51 साल पुराना महाकीर्तिमान होगा ध्वस्त
डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी झोलाछाप डाक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि सीओ बिधूना द्वारा मामले की जानकारी सीएमओ औरैया को दी गई थी। जिनके द्वारा मुझे यहां भेजा गया है। जहां पर आने के बाद मेरे द्वारा एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल भिजवा गया है। बच्चे की मौत हो चुकी थी। बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन