क्या कोई सोच भी सकता है कि इस्लामिक कुरान में परिवर्तन करते हुए उसे नए तरीके से लिखा जाए या फिर ईसाइयों की बाइबिल में परिवर्तन करते हुए उसमें उस देश के शीर्ष नेता के विचारों को जोड़ दिया जाए? ऐसा होना तो दूर, इस बता की कल्पना तक नहीं की जा सकती है लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जहाँ न सिर्फ कुरआन बल्कि बाइबिल में भी संशोधन किया जा रहा है तथा वो देश है चीन.
जी हाँ, बाइबिल तथा कुरान को अपने हिसाब से लिखने की घोषणा करने वाले व्यक्ति का नाम है है शी जिनपिंग.. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा है कि कुरान तथा बाइबिल के नए संस्करणों में ऐसी कोई भी बात नहीं होनी चाहिए जो कि कम्युनिस्ट पार्टी के विश्वासों के खिलाफ जाती हो. उन्होंने बताया कि जो भी पैराग्राफ गलत समझे जाएंगे, उनमें या तो बदलाव किया जाएगा या फिर उनका फिर से अनुवाद करवाया जाएगा.