उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर तहसील दिवस का किया बहिष्कार
बिधूना/औरैया। पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एन्टी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों पर की गयी कार्रवाई को फर्जी ट्रैपिंग बता शनिवार को लेखपालों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। तहसील के सभी लेखपाल तहसील दिवस के दौरान सरकारी कार्य से विरत रहे।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर शनिवार को तहसील बिधूना में आयोजित तहसील दिवस का लेखपालो ने बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर लेखपालों ने नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस के प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
जिसमें मांग की गयी कि लेखपालों के खिलाफ एंटीकरप्शन/विजिलेंस टीम की कार्रवाई को रोका जाये। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष योगेश शाक्य एवं तहसील मंत्री रविकांत दीक्षित के नेतृत्व में लेखपालों द्वारा दिए गये ज्ञापन में कहा गया। एंटीकरप्शन टीम द्वारा 02 जनवरी (गुरुवार) को जनपद गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद में लेखपाल को गलत आरोप के तहत जबरन ट्रैप किया गया।
👉 ‘जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है’, ‘ग्रामीण भारत महोत्सव’ में बोले पीएम मोदी
इसी प्रकार जनपद लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील में सतर्कता अधिष्ठान के कर्मचारी के रिश्तेदार द्वारा कब्जा व प्लाटिंग की जांच करने पर 31 दिसम्बर 24 को लेखपाल को फर्जी रूप से ट्रैप करवा दिया गया। वहीं 04 अक्टूबर 24 को जनपद महाराजगंज में लेखपाल द्वारा न रिश्वत मांगी गई, न ही प्राप्त की गई, फिर भी एक दलाल को पैसा पकड़ाकर, उसका संबंध लेखपाल से बताते हुए उसे जबरन गिरफ्तार किया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि इस प्रकार की प्रदेश में कई घटनाएं हुई हैं। लेखपालों ने कहा कि इस तरह की गलत कार्रवाई का हम सब लेखपाल विरोध करते हैं। साथ ही एंटीकरप्शन टीम द्वारा पूरे प्रदेश में लेखपालों के साथ गलत धारणा से की जाने वाली कार्रवाई को रोके जाने की मांग की है।
👉 बिधूना तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ सम्पन्न, सदन सिंह अध्यक्ष तो अनिल बने महामंत्री
जिसमे तहसील अध्यक्ष योगेश शाक्य, तहसील मंत्री रवि कांत दीक्षित, जिला अध्यक्ष दीपक यादव, जिला मंत्री राजशेखर, राजस्व निरीक्षक जगदेव यादव, रामनरेश गुप्ता व स्वदेश श्रीवास्तव, लेखपाल धर्मेंद्र यादव, तरुण राज सिंह, प्रतिमा लक्ष्मी जादौन, समीक्षा पांडेय, रश्मि राठौर, शिवानी यादव, उपासना राजपूत, सचिन यादव, सुधीर कुमार, अवनीश कुमार व सतेंद्र कुमार आदि लेखपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन