तीनो महिलाओं व 70 वर्षीय बुजुर्ग को हायर सेंटर को किया गया रेफर
बिधूना-अछल्दा मार्ग पर सुबह 10 बजे गुरूखुंदा के पास हुई घटना, चालक बस समेत फरार
बिधूना/औरैया। कोतवाली बिधूना की चौकी रूरूगंज क्षेत्र में बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते अछल्दा मार्ग पर गुरूखुंदा गांव के समीप एक बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और उस पर सवार तीन महिलाओं व चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार घायलों को सीएचसी अछल्दा व बिधूना में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायल महिलाओं को रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मोहिनी यादव पत्नी मयंक यादव निवासी ऐरवाकटरा, मुस्कान पत्नी प्रमोद व सावित्री पत्नी राजेश निवासी नहर बाजार अछल्दा, मनोहर दास पुत्र अनुरूद्ध देव निवासी इटावा एक ऑटो पर सवार होकर बिधूना की ओर आ रहे थे। ऑटो रहीश खान पुत्र जहीरूद्दीन निवासी रामपुर बोड़ेपुर चला रहा थी। ऑटो अछल्दा बिधूना मार्ग पर गुरूखुंदा गांव के समीप पहुंचा था कि तभी घने कोहरे की वजह से सामने से आ रही बस ने आटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो रोड़ से नीचे जा गिरा और बस चालक बस लेकर अछल्दा नहर पुल पर सवारी उतार कर मौके से फरार हो गया।
👉 बच्चों को कुपोषण मुक्त करने व रतौंधी से बचाव को विटामिन ‘ए’ जरूरी – सीएमओ
घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने 108 एंबुलेंस व थाना पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस से चार घायलों को सीएचसी अछल्दा व एक घायल मोहिनी को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मोहिनी, सावित्री व मुस्कान को रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया। वही रहीश खान ब बाबा मनोहर दास का प्रथम उचार के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
बस के लिए खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ व जांच पड़ताल में जुटी है। मौके पर मौजूद सीओ अशोक कुमार ने बताया कि बस एव ऑटो की भिडंत के बाद बस चालक बस को भगा ले गया था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। घटना के संबंध में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन