Breaking News

आगामी त्योहार में अतिरिक्त भीड़ के चलते चलाई जाएगी गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को तथा महबूबनगर से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।

👉गोरखपुर, आनंदनगर एवं नौतनवा स्टेशनों पर चलाया गया सघन किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान

फलस्वरूप 05303 गोरखपुर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोंडा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम से 12.01 बजे, काजीपेट से 13.27 बजे, मलकाजगिरी से 15.36 बजे, काचीगुडा से 16.30 बजे, शादनगर से 17.21 बजे तथा जदचर्ला से 18.01 बजे छूटकर महबूबनगर 19.30 बजे पहुचेगी।

आगामी त्योहार में अतिरिक्त भीड़ के चलते चलाई जाएगी गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी

वापसी यात्रा में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से 18.00 बजे प्रस्थान कर जदचर्ला से 18.21 बजे, शादनगर से 18.53 बजे, काचीगुडा से 20.25 बजे, मलकाजगिरी से 20.46 बजे, काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.32 बजे, बेल्लमपल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.05 बजे,

👉पीएम ऋषि सुनक ने कहा- इजरायल में जो कुछ हुआ वह “भयावह और बर्बर” था, ब्रिटेन यहूदियों के साथ खड़ा है

भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 21.20 बजे, उरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐशबाग से 03.10 बजे, गोंडा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे तथा खलीलाबाद से 07.52 बजे छूटकर गोरखपुर 09.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

50 करोड़ के मानहानि नोटिस पर ‘अनुपमा’ की सौतेली बेटी ने साधी है चुप्पी, वकील ने दिया अपडेट

छोटे पर्दे के चर्चित शो ‘अनुपमा’ की मुख्य अभिनेत्री रूपाली गांगुली काम के साथ-साथ अपनी ...