Breaking News

केन्द्र सरकार के जनविरोधी फैसले से आम जनता का जीना दूभर: चन्द्रकांत अवस्थी

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी ने डीजल और पेट्रोल तथा रसोई गैस के दाम बढने से नगर वासियों के रहन सहन पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के जनविरोधी फैसले से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा, डीजल और पेट्रोल के साथ साथ रसोई गैस के दाम बढने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं तथा मौसमी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, क्योंकि ईधन के दाम बढने से ढुलाई और भाड़ा के दाम स्वतः बढ़ रहे हैं। घरों की रसोईयों से तेल, सब्जियां गायब हो चुकी हैं। केवल नमक और रोटी ही शेष बची है।

श्री अवस्थी ने कहा कि सरकार ने उज्वला योजना के तहत सिलेण्डर तो बांट दिये लेकिन गैस के दामों में बेतहाशा वृद्वि होने से गरीब उपभोक्ता गैस खरीदने में असमर्थ हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि गरीबों को खाते में गैस खरीदने के पैसे भेजे ताकि उन्हें भूखा न सोना पड़े।

उन्होंने सरकार से मांग की कि डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाय तथा गरीबों को मुफ्त गैस मुहैया कराने हेतु त्वरित कार्ययोजना बनायें ताकि आम जनता को राहत महसूस हो सके।

About Samar Saleel

Check Also

चुनाव आयोग ने सीएम योगी के प्रमुख सचिव को हटाने का दिया निर्देश, सीएम कार्यालय का भी काम देख रहे थे

केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को हटाने का ...