सुल्तानपुर। लगातार जीवन पर्यंत राजनीतिक संरक्षण में रहकर अपना जीवन समर्पित कर, आज के दौर में अपने को ठगा सा महसूस करने वाले (सदर) विधानसभा जयसिंहपुर के तहसील कादीपुर के राघोपुर गांव निवासी अमर बहादुर दूवे थक-हार कर धुरंधर राजनीतिक लोगों से आर्थिक एवं सामाजिक मदद की दरकार की है।
नगर के तिकोनिया पार्क में शांतिपूर्ण ढंग से अनवरत 18 दिसंबर से बैठकर अर्थिंक एवं सामाजिक मदद की गुहार लगाये अमर बहादुर दुबे ने बताया कि आज की राजनीतिक स्थिति बहुत खराब है विगत 30 वर्षों से राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता के लोगों के साथ मजबूती से बढ़- चढ़कर भागीदारी रही है। आज के दौर में गरीबों के कल्याण हेतु बहुत ही सारे राजनेताओं से चर्चा परिचर्चा होती रही तथा बहुत सारे सामाजिक कार्यों की विभिन्न संगठनों के माध्यम से कार्य भी करवाया गया।
कृषि मंत्री ने अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर में किया कृषि मेले का उद्घाटन
वर्तमान दौर में राजनेताओं की उदासीनता के कारण अपने को ठगा सा मानकर नेताओं से सामाजिक आर्थिक उत्थान हेतू यह निर्णय लिया गया है कि यह कार्यक्रम अब निरंतर हर तहसील स्तर पर चलता रहेगा। नेता गरीब लोगों का शोषण करते हैं और अपनी जेब भरते हैं, मुसीबत में समय मजबूती से खड़े रहने की जरूरत नहीं समझते।