Breaking News

लायंस क्लब राजधानी अनिंद ने वृद्धाश्रम को सौंपा राशन

लखनऊ। लायंस क्लब राजधानी अनिंद ने सार्वजनिक शिक्षोन्य़न संस्थान वयो श्रेष्ठ मन्दिरम वृद्धाश्रम को 4000 kg आटा, 100 kg चावल, 50 kg दाल और 30 लिटर सरसों का तेल भेंट किया।

लायंस क्लब राजधानी अनिंद ने वृद्धाश्रम को सौंपा राशन

लायंस क्लब राजधानी अनिंद समय समय पर समाज सेवा कार्यों का संचालन करता है। एक सप्ताह पहले भी इस क्लब के ने वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को भोजन कराया था। क्लब के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम यहां रहने वाले वृद्धों को पारिवारिक भावना का अनुभव कराते हैं।

👉राज्यपाल की श्रावस्ती यात्रा: दिव्यांगजन उत्थान हेतु प्रतिबद्ध सरकार

राशन सौपने के इस कार्यक्रम में आजाद बैंड के राम कुमार आजाद द्वारा वृद्धाजनों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विश्वनाथ चौधरी, नरेश चंद्र, दिलीप अग्निहोत्री, योगेश गोयल, योगेश दीक्षित, आशीष गांगुली, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

👉बदलती फ़िज़ा से चिनाब घाटी में पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में निकाला गया कैंडल मार्च

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) लखनऊ में पहलगांव (Pahalgaon) में मारे ...