लखनऊ- राजधानी की आशियाना पुलिस ने 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को धार दबोचने का दावा किया है । विदित हो बीते 22 तारीख को एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार का मामला प्रकाश मे आया था । बच्ची के पिता ने जितेंद्र उर्फ कचौड़ी पुत्र रामस्वरूप निवासी टोडीखेड़ा थाना आशियाना के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 व पास्कों एक्ट के तहद मुकदमा पंजीकृत किया था । गुरुवार को आशियाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा । पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है ।
Tags rapist arrested
Check Also
तनाव से चारधाम यात्रा होने लगी प्रभावित, उड़ानें रद्द…कारोबारियों को सताने लगी चिंता
गोपेश्वर : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है। ...