कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 का EC ने ऐलान किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी की जा चुकी है। जिसके लिए 12 मई को वोट डालने की तारीख निर्धारित की गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत एवं निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और दूसरे निर्वाचन आयुक्त सुनील लवासा ने जानकारी देते हुए बताया। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव से संबंधित तारीखों का निर्धारण कर दिया है।
- जिसमें नोटिफिकेशन-17 अप्रैल, नॉमिनेशन की आखिरी तारीख-24 अप्रैल, कागज़ात की जांच की आखिरी तारीख-25 अप्रैल, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख-27 अप्रैल, वोटिंग-12 मई और मतगणना-15 मई को निर्धारित की गई है।
EC की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू
कर्नाटक में चुनाव आयोग के एलान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के लिए चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद अब कर्नाटक की राजनीति में पार्टियों की सक्रियता तेज हो गई है।
- सूबे में राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है।
- सूबे की सत्ता पर काबिज कांग्रेस के लिए अपनी साख बचाने की चुनौती है तो भाजपा कर्नाटक में अपना परचम लहराने के लिए आगे बढ़ रही है।
124 सीटें जीतकर कांग्रेस ने बनाई थी सरकार
कर्नाटक की सत्ता पर काबिज कांग्रेस का कार्यकाल 28 मई को पूरा होने वाला है। उसक पहले आज चुनाव आयोग ने चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। कर्नाटक की 224 सीटों वाली विधानसभा में नई सरकार के गठन के लिए पार्टियों में हलचल मच गई है।
- पिछले 2013 में कांग्रेस ने कर्नाटक की 224 में से 122 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सत्ता में सरकार बनाई थी।
- वहीं बीजेपी को 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।
- इसके साथ जेडीएस के 34, बीएसआरसी के 3, केजेपी के 2, केएमपी के 1 विधायक के साथ 8 निर्दल विधायकों ने जीत दर्ज की थी।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राहुल गांधी ने कसी कमर
चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में कमर कसकर तैयार हैं।
- दोनों पार्टियां अपने अपने प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं।
- कांग्रेस के लिए अपनी साख बचाने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ेगा।